मुजफ्फरनगर। नगर की झांसी रानी मूर्ति के पास पार्क में शाम के समय एक युवक को बच्चा चोर समझकर शोर मचा दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकडकर थाने ले गई।

थाना प्रभारी ब्रिजेश शर्मा का कहना है कि लगभग 22 वर्षीय युवक नशे की हालत में हैं। वह झांसी रानी की मूर्ति के पास पार्क में बैठा था। वहां एक परिवार भी छोटी बच्ची के साथ बैठा था। युवक ने खिलाने के लिए बच्ची को गोद में उठा लिया, इस पर बच्ची के परिवार के लोगों ने बच्चा चोर होने का शोर मचा दिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। युवक नशे की हालत में है और सही से बातचीत भी नहीं कर पा रहा है। होश में आने पर उससे पूछताछ की जाएगी। वैसे बच्ची के परिजनों ने गलतफहमी में बच्ची को गोद में उठाने की बात कहते हुए युवक को छोड़ने के लिए कहा है। उन्होंने लिखित में शिकायत भी नहीं की है।