सहारनपुर के सरसावा स्थित हाईवे पर बाइक सवार दो युवकों को खनिज सामग्री से भरे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों युवको की मौके पर मौत हो गई। हादसे के पश्चात चालक मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
मंगलवार रात्रि 1 बजे रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे 344 पर सरसावा में सुंआखेड़ी टोल बैरियर के समीप एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सरसावा थाने की शाहजहांपुर पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर की ओर से बाइक सवार दो युवक सहारनपुर की ओर जा रहे थे टोल टैक्स बैरियर से पहले डिवाइडर के समीप अचानक पीछे से आ रहे खनिज सामग्री से भरे डंपर ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।
तस्लीम 25 वर्ष पुत्र नूरहसन गांव शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थाना कलियर हरिद्वार तथा बाइक पर बैठे दूसरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया डंपर को जब्त कर लिया।
उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों युवक हेलमेट लगाए हुए थे हादसे में युवको के मोबाइल भी टूट गए। जिसके पश्चात मोबाइल एप्लीकेशन पर बाइक का नंबर डालने के पश्चात मिले पते के आधार पर संबंधित थाना क्षेत्र में पुलिस को हादसे की सूचना दी गई।
जिसके पश्चात एक युवक तस्लीम के परिजन मौके पर आए जबकि दूसरे मृतक युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। मृतक की पत्नी मुस्कान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। मृतक की बाइक डंपर के अगले हिस्से में फंसकर करीब सौ मीटर तक घिसटती चली गई।