सहारनपुर. सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस समय यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा जब उन्हें ट्रेन छोड़कर चली गई। दरअसल, ट्रेन के जिस कोच में यात्री बैठे थे, वह अंबाला से रिपेयर के लिए सहारनपुर लाया गया था। स्टेशन पर ही उसे छोड़कर ट्रेन चली गई।

14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस बुधवार को अमृतसर से चली। इस ट्रेन में पीछे की तरफ अंबाला से एक कोच को जोड़कर रिपेयर करने के लिए सहारनपुर वर्कशॉप भेजा गया। कोच को खाली देखकर सैकड़ों यात्री अंबाला से चढ़ गए। अपने निर्धारित समय से करीब आधे घंटे की देरी से जनसेवा एक्सप्रेस सहारनपुर पहुंची। प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन आकर रुकी्। इसके बाद इस कोच को स्टेशन पर अलग कर दिया गया।