बागपत। कोताना रोड पर नायब तहसीलदार और पुलिस टीम ने एक होटल पर छापा मारा। संचालक न तो लाइसेंस दिखा पाया और न ही होटल पर सीसीटीवी कैमरा लगा मिला। टीम ने चेतावनी दी तो होटल संचालक और कर्मचारी अभद्र व्यवहार करने लगे। पुलिस ने होटल कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि कोताना रोड पर एक होटल नियम के विरुद्ध खुला हुआ है। पुलिस नायब तहसीलदार विकास कुमार के साथ होटल पर पहुंची और होटल कर्मचारियों से लाइसेंस दिखाने को कहा। वह लाइसेंस नहीं दिखा सका। होटल पर सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था।

पूछने पर होटल संचालक ने अभद्रता शुरू कर दी और बातचीत करने का व्यवहार भी ठीक नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली ले आई। इंस्पेक्टर ने बताया कि बाद में मोनीष पुत्र अनीश निवासी दक्षिणी मोहल्ला बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर व दोघट निवासी सूरज का शांतिभंग मेें चालान कर दिया। दोनों को मानक पूरे होने तक होटल बंद रखने की हिदायत दी गई है।

उधर आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि होटल को बाहर से होर्डिंग लगाकर कवर किया है, ताकि कोई होटल में आता जाता न दिखाई दे। इसका गलत प्रभाव होटल के नीचे संचालित लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों पर पड़ रहा है।