मुजफ्फरनगर। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही बाइक चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बाइक भी बरामद कर ली है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर चोर की तलाश शुुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने परवेश निवासी टोडा को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।