खतौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 नवंबर को मुजफ्फरनगर आएंगे। वे कृषि उत्पादन समिति खतौली के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासनिक मशीनरी जुटी हुई है।
जनसभा के लिए मंडी समिति के ग्राउंड में हेलीपैड स्थल का निर्माण किया जा रहा है। सभा स्थल का निरीक्षण करने के लिए एसपीसिटी अर्पित विजय वर्गीय के साथ सीओ खतौली राकेश सिंह पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। कहां पार्किंग होगी, किधर से वीआईपी अमला दाखिल होगा, जनता किस गेट से आएगी, इस पर चर्चा की। उन्होंने मंडी स्थल पर घूम रहे निराश्रित पशुओं को भी बाडे़ में बंद करने के निर्देश दिए। जनसभा स्थल से लेकर नगर में कितना पुलिस बल किस प्वाइंट पर लगाया जाएगा, इसकी भी चर्चा की गई।