मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात बाइक सवार को नील गाय ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

शहर कोतवाली के गांव लकड़संघा निवासी मनोज कुमार किसी काम से सोमवार शाम शहर आया था। रात को घर लौट रहा था। गांव से कुछ पहले ही नील गाय ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। मनोज का शव काफी देर सड़क पर ही पड़ा रहा। राहगीरों की सूचना से शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कराकर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।