मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा जनता के भरोसे पर खरी उतरी है। सरकार ने किसान-मजदूरों के हितों के कार्य किए। महिलाओं का सम्मान बढ़ाया। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैैदा किए।

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने खतौली से भाजपा की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में नहटौर, जंधेड़ी, सादपुर और भैंसी में जनसंपर्क और सभा की। लोगों से मुलाकात कर समर्थन मांगा। बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान कवाल में विक्रम सैनी ने मजबूूती से समाज के लिए लड़ाई लड़ा, उनका कोई व्यक्तिगत मामला नहीं था। समाज के लिए न्याय की लड़ाई में ही सजा हुई और सदस्यता चली गई। ऐसे में दोबारा से उनके हाथों को मजबूत किए जाने की जरूरत है।

भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता के हितों के लिए कार्य किए हैं। खतौली समेत अन्य चीनी मिलें किसानों को वर्तमान सत्र का भुगतान भी कर चुकी है। भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। जिले की सड़कों की सूरत पूरी तरह बदल गई है। पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, भाजपा नेता सुभाष चौधरी, राजू अहलावत, अशोक बालियान, देवेंद्र कुमार, सतीश कुमार, हरवीर सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।