सहारनपुर। नागल टपरी मार्ग पर गांव भाटखेड़ी में बीती रात एक बैंक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मृत पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जानकारी के अनुसार रात करीब 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली एक व्यक्ति का शव भाटखेड़ी गांव के निकट सैनी नर्सरी के पास सड़क किनारे पड़ा है। शव के पास एक बैग भी रखा है। पुलिस मौके पर पहुंची और बैग से मिले आई कार्ड से पता चला कि वह एचडीएफसी बैंक में एजेंट के रूप में कार्य करता था। उसके आधार कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त मुजफ्फरनगर के मोहल्ला गांधी कॉलोनी निवासी शोभित (26) पुत्र सुशील के रूप में हुई। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम पर भेजा। परिजन रोते बिलखते सहारनपुर मोर्चरी पहुंचे। थाना प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।