सहारनपुर। राज्यकर विभाग की टीमों द्वारा रविवार को मंडल के तीनों जनपदों में चार प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर सर्वे की कार्रवाई की। इसमें करीब 75 लाख रुपये का कर अपवंचन सामने आया है। देर शाम तक सर्वे की कार्रवाई जारी रही।

राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त सत्यपाल सिंह ने बताया कि रविवार को सातवें दिन विभाग की टीमों ने चार स्थानों पर छापे मारे। इनमें दो देवबंद, एक मुजफ्फरनगर और एक थाना भवन का प्रतिष्ठान शामिल है। सर्वे में प्रथम दृष्टया करीब 75 लाख रुपये का कर अपवंचन सामने आया है। उन्होंने बताया कि देवबंद में एक टिंबर के प्रतिष्ठान पर की गई सर्वे की कार्रवाई के दौरान कोई कारोबार होते हुए नहीं पाया गया। इसके माध्यम से करीब 10 लाख रुपये की आईटीसी (इनपुट टेक्स क्रेडिट) दूसरी फर्मों को दी गई थी। इस प्रतिष्ठान के पंजीयन को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। जो आईटीसी इस फर्म के माध्यम से दी गई उसे वसूला जाएगा। देवबंद में सर्वे की दूसरी कार्रवाई एक हार्डवेयर कारोबारी के यहां हुई। इसमें मौके पर डेढ़ लाख रुपये का माल पाया गया। जबकि बिक्री संबंधी कोई हिसाब किताब नहीं मिला। इस फर्म ने एक वर्ष में कोई कर अदा नहीं किया है। थानाभवन में एक आयरन स्टील के प्रतिष्ठान 50 लाख रुपये के टर्नओवर का कर अपवंचन मिला। इस पर करीब दस लाख रुपये का कर प्राप्त होने की उम्मीद है। मुजफ्फरनगर में एक प्रतिष्ठान पर सर्वे की कार्रवाई चल रही है। सर्वे की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। सही स्थिति सर्वे पूरा होने के बाद ही स्पष्ट होगी। इस दौरान उपायुक्त विनोद तिवारी, अवधेश चतुर्वेदी, अखिलेश मिश्रा, असित कुमार सिंह, सहायक आयुक्त कुलदीप पटेल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।