मुजफ्फरनगर। रतनपुरी क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी में विवाहिता से मिलने आए युवक की पति एवं ससुरालवालों ने जमकर पिटाई की और उसकी बाइक में आग लगा दी। घायल युवक ने सरधना थाने में बदमाशों द्वारा मारपीट और बाइक लूटने की सूचना दी। दोनों थानों की पुलिस ने जांच की, तो मामले की सचाई सामने आई।

गांव भूपखेड़ी निवासी युवक की शादी वर्षों पूर्व सरधना थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद से ही एक युवक विवाहिता को फोन पर परेशान कर रहा था। सोमवार शाम महिला ने पति को युवक के फोन आने की जानकारी दी। पति ने विवाहिता से युवक को गांव के समीप बुलाने को कहा। विवाहिता के फोन करते ही युवक बाइक से गांव में पहुंच गया। जैसे ही युवक गांव में घुसने लगा तो महिला के ससुराल वालों ने पकड़ लिया। पहले तो युवक की जमकर पिटाई की, उसके बाद बाइक में आग लगा दी। बाइक में आग लगते ही आरोपी जंगल के रास्ते भाग गया। मारपीट में घायल युवक ने सरधना थाने में भूपखेड़ी के पास पांच बदमाशों द्वारा मारपीट कर लूटपाट की सूचना दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के समीप जली बाइक देखी, तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के चैसिस नम्बर के आधार पर युवक से सम्पर्क किया। पुलिस ने बाइक में आग लगाने वाले दो युवकों को भी पकड़ लिया। वहीं दूसरी ओर रतनपुरी पुलिस ने सरधना पुलिस को मामले की सच्चाई के बारे में अवगत करा दिया। युवक ने सरधना पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। रतनपुरी इस्पेक्टर मिथुन दीक्षित का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जायेगी।