सहारनपुर में बसपा सांसद हाजी फजलुर रहमान के लिंक रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान आवास के बाहर आईटीबीपी के जवान तैनात हैं। बताया गया कि सांसद के एक आवास पर ताला लगा हुआ है, जबकि सांसद के दूसरे आवास पर आयकर विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में लगे हैं। मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे आयकर विभाग की पांच टीमों ने आइटीबीपी के जवानों के साथ छापे की कार्रवाई शुरू की है, जो अभी जारी है।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीमें हरियाणा और दिल्ली से आई हैं। दोनों आवास के अलावा बसपा सांसद की हरोड़ा स्थित फैक्टरी और ऑफिस पर छापे की कार्रवाई चल रहा है।

सांसद के आवास पर छापेमारी के दौरान हथियारों से लैस आईटीबीपी के कई जवान तैनात किए गए हैं। वहीं अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
विज्ञापन

बसपा सांसद के जिस आवास पर कार्रवाई की जा रही है, वहां से न तो किसी को बाहर निकलने दिया जा रहा है और न ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है।

बताया गया कि दिल्ली और हरियाणा के आयकर विभाग अधिकारी सुबह 11 बजे से जांच पड़ताल में जुटे हैं जबकि स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई के संबंध में जानकारी होने से इनकार किया है।

बसपा सांसद के आवास के बाहर ही आयकर विभाग की गाड़ियां खड़ी हैं तो कुछ गाड़ियां फैक्टरी के गेट के बाहर पार्क की गई हैं। बताया कि तकरीबन 15 गाड़ियों में अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे हैं।