सिसौली (मुजफ्फरनगर)। कस्बे में चल रही ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता में जोरदार मुकाबले हुए। खूब करतब दिखाए गए। पंजाब और हरियाणा से आए ट्रैक्टरों के बीच खूब जोर आजमाइश हुई।
कस्बे की पट्टी लेपरान के भौरा खुर्द मार्ग पर आयोजित प्रतियोगिता में मंगलवार को मेजबान मुजफ्फरनगर के ट्रैक्टर चालकों ने खूब दमखम दिखाया। कोहरे और ठंड के कारण दोपहर एक बजे प्रतियोगिता शुरू हुई। इसके बाद देर रात तक मुकाबले जारी रहे। पंजाब और हरियाणा के ट्रैक्टरों के बीच मुकाबलों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। दर्शक देर रात तक प्रतियोगिता देखने के लिए डटे रहे।
पंजाब से आए ट्रैक्टरों को सजाकर लाया गया, जो दिनभर यहां लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। कमेटी सदस्य अंकित ने बताया कि देर रात तक मुकाबले चल रहे हैं। विजेता को 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता देखने के लिए आसपास के जिलों से भी दर्शक पहुंचे।