मुजफ्फरनगर। जीआरपी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर एक युवक संदिग्ध हालत में बैठा हुआ था। स्टेशन पर गश्त करने वाली पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम खतौली के गांव गालिबपुर निवासी फौजी बताया। उसने तीनों मोबाइल चोरी के होना बताया। कहा कि एक मोबाइल तो उसने सोमवार को स्टेशन पर बैठी युवती के पर्स से चोरी किया था। दो अन्य मोबाइल चलती ट्रेन में यात्रियों के चुराए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को करिश्मा ने मोबाइल चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया।