मुजफ्फरनगर। शासन की व्यवस्था के अनुसार अगस्त माह के तीसरे शनिवार को तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम और एसएसपी ने बुढ़ाना तहसील में जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनीं और उनका उचित निस्तारण कराने के निर्देश दिये।
बता दें कि शासन द्वारा की गयी नवीन व्यवस्था के अनुसार महीने के प्रथम और तृतीय शनिवार को तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जनपद की चारों तहसीलों में जनशिकायतों और समस्याओं को अफसरों ने जनता दरबार लगाकर सुना। बुढाना तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव पहुंचे। दोनों अफसरों ने यहां आने वाले लोगों की फरियाद को सुना और उनके गुणवत्तापरक तथा उचित निस्तारण के लिए सम्बंधित अफसरों को निर्देशित किया। कुछ समस्याओं को अफसरों ने सूझबूझ से मौके पर भी निस्तारण कराने में सफलता पाई। डीएम द्वारा यहां पर डीएम द्वारा अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार एवं अंकित कुमार को तालाब के पट्टे सौपे गए। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम अजय कुमार अम्बिष्ट, तहसीलदार जयेन्द्र कुमार के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
तहसील बुढ़ाना में @AbhishekYadIPS के साथ सम्पूर्ण समाधान/तहसील दिवस में प्रतिभाग किया। जिसमें जन मानस की शिकायतों को सुनते हुए तत्काल निस्तारण कराने का प्रयास किया एवं संबंधित अधिकारियों को भी निस्तारण हेतु निर्देश दिए गये।
दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी वि/रा आलोक कुमार एवं एसडीएम खतौली इन्द्राकांत द्विवेदी तथा सीओ खतौली आरके सिंह ने तहसील दिवस में किया प्रतिभाग करते हुए समस्याओं को सुना। तहसील खतौली में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जन मानस की शिकायतों को सुनते हुए तत्काल निस्तारण कराने का प्रयास किया एवं संबंधित अधिकारियों को भी निस्तारण हेतु निर्देश दिए गये। तहसीलदार आरती यादव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।