मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मण विहार में किराये पर रह रही महिला का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला। कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जनपद बिजनौर के गांव रामपुर ठकरा निवासी जीत सिंह की पत्नी आरती (35) अपनी बेटी निशी (12) के साथ शहर के लक्ष्मण विहार में किराए पर रहती थी। उसके तीन बच्चे विजय, दीपक व अंकुर अपने पिता के पास बिजनौर में रहते हैं। महिला का पति खेती करता है। महिला यहां पर मजदूरी कर अपना व बेटी का भरण पोषण कर रही थी।

वहीं शनिवार को उसकी बेटी मकान मालिक के परिवार के पास खेल रही थी, तभी महिला ने अपने कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। काफी देर बाद महिला की बेटी कमरे पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। यह जानकारी पाकर मकान मालिक के परिजनों ने पहुंच कर कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर महिला का शव लटका मिला।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने महिला के पति को सूचना दी है। पता चला कि महिला किन्हीं कारणों के चलते पति से अलग बेटी को लेकर रह रही थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी परिजन नहीं आए है।