मुजफ्फरनगर में चरथावल रोड स्थित काली नदी में एक अधेड़ का सिर कटा शव मिला है। शव नग्नावस्था में था। एक महिला ने दावा किया कि शव उसके पति का है। उसने दो लोगों पर सिर काटकर हत्या कर शव को काली नदी में फेंकने का शक जताया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

शनिवार की सुबह मिमलाना रोड निवासी महिला खातून ने अपने परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी कि उसे किसी ने बताया कि उसके पति का सिर कटा शव चरथावल रोड पर मदरसे के पीछे काली नदी में पड़ा है। वह मौके पर पहुंची तो उसे शव वहां पड़ा मिला।

इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने नग्नावस्था में पड़े शव को कब्जे में ले लिया और सिर की काफी दूर तक तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि शामली के कैराना का मूल निवासी मृतक जमशेद (40) अपने आठ बच्चों और पत्नी खातून के साथ पिछले काफी समय से शहर कोतवाली के मिमलाना मार्ग पर रह रहा था। उसकी ससुराल बागोवाली में है। उसकी ससुराल के लोग भी मिमलाना मार्ग पर ही रहते हैं। वह यहां पर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

उसकी पत्नी खातून ने आरोप लगाया कि जमशेद आठ जनवरी को मजदूरी पर गया था और इसके बाद से वह घर नहीं आया। उसे एक भट्टे का ठेकेदार और उसका साथी मजदूरी पर लेकर गए थे। शक जताया कि उसके पति की हत्या दोनों ने ही की और शव को काली नदी में फेंका है। दोनों लोगों व उसके पति को साथ जाते हुए परिवार की ही एक महिला ने देखा था।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला फिलहाल संदिग्ध लग रहा है। शव की अन्य तरीके से भी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। महिला से भी पूछताछ की जा रही है।

बुढ़ाना मोड चौकी प्रभारी धर्मेंद्र श्योरण सिंह ने बताया कि दाहिने हाथ में धागा बंधा है और बाएं पैर के अंगूठे में पुरानी चोट लगी हैं। इसी के आधार पर महिला शव को अपने पति का होने का दावा कर रही है।