नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेल रही है. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया ने सीरीज का पहला वनडे 12 रन से जीता. अब दोनों टीमों के बीच अगला वनडे रायपुर में 21 जनवरी को खेला जाना है. इस बीच टीम इंडिया के एक क्रिकेटर को लेकर बड़ी खबर आ रही है. उस क्रिकेटर को टीम इंडिया में दो साल बाद जगह मिली और उधर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की सगाई हो गई है.
घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले पृथ्वी शॉ करीब दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. इस बीच पृथ्वी की एक्स-गर्लफ्रेंड प्राची सिंह ने सगाई कर ली है. पृथ्वी और प्राची के बीच काफी वक्त तक रिश्ता रहा था, पिछले साल ही दोनों का ब्रेक-अप हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पृथ्वी अब निधि तापड़िया को डेट कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और प्राची सिंह ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो भी करते थे. दोनों अपने-अपने पार्टनर के पोस्ट लाइक और उन पर कमेंट भी करते थे. 2022 में दोनों ने एक साथ नए साल का जश्न मनाया. खुद प्राची सिंह ने उसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं लेकिन फिर अचानक ही ब्रेक-अप की खबरें भी आईं. पिछले साल दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया. हालांकि इसे लेकर ना तो कभी दोनों की तरफ से कुछ कहा गया और ना ही ब्रेक-अप के बाद रिश्ते पर कोई बात हुई.
पृथ्वी शॉ को भारत की टी20 टीम में जगह दी गई है. उन्होंने इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि टीम इंडिया में जगह मिलते ही उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए हैं. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में दिल्ली के खिलाफ पृथ्वी का बल्ला दोनों ही पारियों में खामोश सा रहा. मुंबई के लिए खेलते हुए पृथ्वी ने पहली पारी में 19 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में उन्होंने 35 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 40 रन बनाए.