अलप्पुझा. केरल में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। अंबालापुझा पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, चार लोगों की मौके पर जबकि एक युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

जानकारी के मुताबिक, अलप्पुझा जिले के अंबालापुझा के पास तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही एक लॉरी से एक कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के दौरान कार सवार पांच में से चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।

हादसे की सूचना के बाद अंबालापुझा पुलिस मौके पर पहुंची और एक गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल, इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।