मुजफ्फरनगर। अखिल भारत हिंदू महासभा ने शिव चौक पर रामचरित्र मानस पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव के पोस्टर फूंके।

रुड़की रोड स्थित कार्यालय से नारेबाजी करते हुए शिव चौक पहुंचे अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री पर भी टिप्पणी करने वालों का विरोध किया। नारेबाजी भी की। संगठन प्रभारी डॉ. योगेंद्र शर्मा व जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि सनातन धर्म में पैदा होने के बावजूद यह लोग इसके शास्त्रों और साधु-संतों पर उंगलियां उठा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस मौके पर नगराध्यक्ष आशीष शर्मा, पुष्पेंद्र सैनी, रविंद्र सैनी, गौतम कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कोरी, सौरभ रॉय, गोपी वर्मा, अनिल, विपिन कुमार, आदि मौजूद रहे।