मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की बयार के बीच ही मनोरंजन का तड़का भी लगने जा रहा है। अभिनेता शाहरूख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान बुधवार सुबह रिलीज होगी। शहर के तीन और बुढ़ाना के एक सिनेमाघर में भी प्रदर्शित होने जा रही फिल्म के सभी टिकट बुक चुके हैं।

फिल्म पठान गाने बेशर्म रंग को लेकर विवादों में आई थी। हिन्दूवादी संगठनों ने खूब हंगामा किया था। सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकाट की पूरी मुहिम चलाई गई। दिलचस्प बात यह है कि शहर में इस फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग होने जा रही है। जनपद में चार स्थानों पर इस फिल्म का प्रदर्शन हो रहा। इनमें भोपा रोड स्थित ग्रांड प्लाजा मॉल में स्थित कार्निवल मल्टीप्लेक्स, रुड़की रोड स्थित माया मल्टीप्लेक्स और चन्द्रा सिनेमा के साथ ही बुढ़ाना स्थित सिनेमा घर में इस फिल्म के प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली गयी है। फिल्म के लिए जबरदस्त एडवांस बुकिंग मिली है।

माया मल्टीप्लेक्स के मालिक प्रणव गर्ग ने बताया कि बुधवार को पठान दोनों स्क्रीन पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सुबह 9.15 बजे पहला शो प्रारंभ होगा। एक दिन में दोनों स्क्रीन पर दस शो चलाए जाएंगे। 25 और 26 जनवरी के सभी शो की एडवांस बुकिंग मिल चुकी है। फिल्म को जिले में रिकॉर्ड ओपनिंग मिल रही है।

चंद्रा सिनेमा के मैनेजर आसिफ हुसैन ने बताया कि फिल्म पठान को उम्मीद से ज्यादा एडवांस बुकिंग मिली है। उनके सिनेमा घर में 371 सीट हैं, प्रतिदिन पांच शो चलाए जाएंगे। अभी से ही फिल्म के लिए 26 और 26 जनवरी के सभी शो हाउसफुल हो चुके हैं। एक भी सीट खाली नहीं बची है।

सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अभी तक फिल्म को लेकर जिले में विरोध जैसा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के तीनों सिनेमा घरों में सुरक्षा का बंदोबस्त किया जा रहा है।