बागपत जनपद के बड़ौत में स्पा सेंटर को बंद कराने के लिए शनिवार को जमकर हंगामा किया गया। आरोप है कि दिल्ली रोड पर सीओ ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर ही सपा सेंटर चल रहा है। कई बार इसे बंद कराने की मांग की गई लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
वहीं शनिवार को लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए और स्पा सेंटर को बंद कराने की मांग की। इस दौरान लोगों की बिल्डिंग मालिक से तीखी नोकझोंक भी हुई।
हंगामा करने वाले लोगों का आरोप है कि स्पा सेंटर के नाम पर गलत काम किए जा रहे हैं। इससे मोहल्ले के लोगों पर गलत असर पड़ रहा है। कई बार कहने के बाद भी स्पा सेंटर बंद नहीं किया जा रहा है।
वहीं हंगामा बढ़ता देख स्पा सेंटर संचालक मौके से भाग निकला, जबकि वहां पर काम करने वाली दो युवतियों को लोगों ने बंधक बना लिया। इससे पहले बिल्डिंग मालिक के साथ लोगों की नोकझोंक भी हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों युवतियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने बिल्डिंग मालिक को भी हिरासत में ले लिया गया है। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।