सहारनपुर जनपद के नागल में किसानों के गत पेराई सत्र के गन्ना मूल्य के 30 करोड़ रुपये का भुगतान न होने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। प्रशासन ने शनिवार को बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल गांगनौली की अचल संपत्ति को कुर्क करते हुए, मिल गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

उधर, भुगतान की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने इसे नाकाफी बताते हुए भुगतान होने तक अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही है।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी सुखबीर सिंह की देख-रेख में पांच किसान प्रतिदिन पिछले आठ दिन से क्रमिक अनशन पर मिल के गेट पर बैठे हैं। मिल की तरफ किसानों का गत वर्ष का 30 करोड़ रुपये बकाया है, जबकि चालू पेराई सत्र का एक रुपया भी किसानों को नहीं मिला है।

पिछला बकाया भुगतान दिलाने के लिए गत माह प्रशासन द्वारा मिल के प्रशासनिक भवन को सील करते हुए यूनिट हेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वहीं शनिवार को एसडीएम देवबंद संजीव कुमार और तहसीलदार तपन मिश्रा राजस्व टीम के साथ चीनी मिल पहुंचे। जहां उन्होंने मिल के गेट पर कुर्की नोटिस चस्पा करते हुए 238 बीघा जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई की।

एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि मिल ने पिछला बकाया नहीं दिया तो जल्द ही तारीख घोषित कर कृषि भूमि की नीलामी करा दी जाएगी।