बागपत के थाना मोहल्ला मुगलपुरा में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया हुआ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक को पुलिस ने 24 घंटे से अवैध रूप से हवालात में बंद किया है। युवक से उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए परिजनों ने पुलिस के खिलाफ थाने में खूब हंगामा भी किया।

बागपत जिले के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी शब्बर ने बताया कि कुछ लोगों का लेनदेन को लेकर आपस मे विवाद चल रहा है। आरोप लगाया कि शनिवार को सीओ के आदेश पर कोतवाली पुलिस उसके भाई मुशब्बर उर्फ़ मोनू को जबरन थाने ले आई। जहां उसके भाई का उत्पीड़न किया गया और हवालात में बंद कर दिया गया। साथ ही भाई को अवैध तरीके से हिरासत में रखने के बारे में पुलिस से पूछा तो उन्हें थाने से भगा दिया गया।

उन्होंने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है। जिसको लेकर रविवार की सुबह परिजनों ने पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में जमकर हंगामा किया। मामले में सीओ देवेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर मुक़दमा दर्ज है। इसलिए युवक को पकड़ा गया है।

कोतवाली में युवक को अवैध हिरासत में रखने का मामला पहला नहीं है, इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले अर्जुन पुरम में रहने वाले युवक की जगह उसके छोटे भाई को दो दिन तक अवैध हिरासत में रखा गया था।