मुजफ्फरनगर। रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम साबित हुई है। सात फरवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव कर यहीं पर सभा की जाएगी।
सरकुलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर सभी की तैयारी के लिए बैठक बुलाई गई। बालियान ने कहा कि सरकार किसानों को भूल गई है। आधा सत्र बीत चुका है, लेकिन गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ। रालोद ने किसान संदेश पत्र भेजकर सरकार को जगाने की कोशिश की, लेकिन सरकार नहीं जागी। अब कार्यकर्ता कलक्ट्रेट में विरोध करेंगे।
पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि सरकार मनमानी पर उतारू है। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि कलक्ट्रेट में रालोद अपनी ताकत दिखाएगा। इस मौके पर पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, सुधीर भारतीय, विकास कादियान, पंकज राठी, हरेंद्र पाल मौजूद रहे।