मुजफ्फरनगर । शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरवाला में ट्यूबवैल पर बिजली का करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। करंट लगने के बाद दोनों लोगो को जीवन की आस में जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

बताते हैं कि बरवाला निवासी 38 वर्षीय कार्तिक पुत्र धीरज व 25 वर्षीय गौतम पुत्र तैजपाल गाँव के नज़दीक ही अपनी ट्यूबवैल पर आई खराबी को ठीक कर रहे थे। अचानक ही करंट लगने से दोनों की हालत गंभीर हो गई। गाँव के लोग कार्तिक व गौतम को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।