मुजफ्फरनगर। महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान दिनभर पहुंचते रहे। जीआईसी, सरकुलर रोड, सुजडू चुंगी, महावीर चौक, जानसठ रोड पर दिनभर किसानों के बीच उत्साह नजर आया। किसान एकता जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। खुले आसमान के नीचे किसान हुक्का गुड़गुड़ा रहे हैं।

शहर की सड़कों का नजारा शनिवार को पूरी तरह से बदला बदला सा नजर आया। और सड़कें ही खाट बन गई है। महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे किसानों के लिए शहर के लोगों ने भंडारे खोल दिए हैं। महापंचायत में शामिल होने के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के किसान लगातार पहुंच रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसान बसों से पहुंचते रहे। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी आवासीय व्यवस्था में जुटे रहे। दोपहर में किसानों ने सरकुलर रोड पर भंडारे खोल दिए। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भंडारे शुरू हुए तो सड़क की एक लेन जाम हो गई।

सरकुलर रोड स्थित टिकैत परिवार के आवास पर दिनभर उत्सव और आवभगत का माहौल रहा। यहां दो भंडारे किसानों के लिए खोले गए। एक भंडारा मुख्य मार्ग पर और एक आवास पर चलाया गया। किसान पदाधिकारियों ने इन्हीं भंडारों में भोजन किया।