मुजफ्फरनगर। में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनरतले रविवार को आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने वाले किसानों के वाहनों की पार्किंग के लिए छह स्थान निर्धारित किए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों पर अपने वाहन खड़े करके किसान पैदल ही जीआईसी के मैदान तक पहुंच पाएंगे।
जिला प्रशासन ने भाकियू नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर शहर का यातायात प्लान तैयार किया है। इसके लिए शहर में आईटीआई कॉलेज का मैदान, नुमाइश मैदान, इस्लामिया इंटर कॉलेज का मैदान, डीएवी इंटर कॉलेज का मैदान, रेलवे यार्ड और कूकड़ा नवीन मंडी स्थल पर वाहनों को खड़ा करने के लिए निर्धारित किए गए हैं।
मेरठ की ओर से आने वाले वाहन
मेरठ की ओर से आने किसानों के वाहन वहलना चौक से होकर शहर में प्रवेश करेंगे। वाहनों को आईटीआई कॉलेज के मैदान और नुमाइश ग्राउंड में खड़ा किया जाएगा। यहां से किसान सुजडू चुंगी और सरकुलर रोड होते करीब दो किलोमीटर पैदल चल कर जीआईसी के मैदान पंचायत में पहुंचेंगे। नुमाइश मैदान में वाहनों की पार्किंग कर यहां से किसान पैदल जाट कॉलोनी से होकर जीआईसी मैदान जाएंगे।
शामली-बुढ़ाना की ओर से आने वाले वाहन
शामली, बुढ़ाना, बड़ौत की ओर से आने वाले वाहन बुढ़ाना मोड़ से होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। खालापार से होते हुए मीनाक्षी चौक से आर्य समाज रोड पर इस्लामिया इंटर कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में वाहनों की पार्किंग करेंगे। यहां से किसान करीब आधा किलोमीटर पैदल चल कर आर्य समाज रोड होते हुए जीआईसी के मैदान में जाएंगे।
बिजनौर-जानसठ की ओर से आने वाले वाहन
बिजनौर, जानसठ की ओर से आने वाले किसानों के वाहन जानसठ रोड होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। यहां से रेलवे ओवरब्रिज को पार कर पुल के नीचे होकर रेलवे यार्ड में खड़े किए जाएंगे। यहां से किसान करीब पांच सौ मीटर पैदल चलकर जीआईसी के मैदान में पहुंचेंगे।
रुड़की, भोपा की ओर से आने वाले वाहन
नेशनल हाईवे से रुड़की और भोपा की ओर से आने वाले किसानों के वाहन भोपा रोड से होते हुए नवीन मंडी कूकड़ा में खड़े होंगे। वहां से किसान नई मंडी से होकर पैदल जीआईसी के मैदान में पहुंचेंगे।
सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहन
सहारनपुर की ओर से आने वाले किसानों के वाहन रुड़की रोड से होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। रुड़की, हरिद्वार की ओर से आने वाले किसान इस मार्ग से भी शहर में आ सकते हैं। उनके वाहन अस्पताल तिराहे और अंसारी रोड से होते हुए रेलवे यार्ड में खड़े होंगे। यहां से किसान पैदल जीआईसी मैदान में जाएंगे। रेलवे यार्ड में पार्किंग भर जाने की स्थिति में वाहनों को नवीन मंडी कूकड़ा में खड़ा किया जाएगा।
पंचायत स्थल तक वाहनों के जाने पर पाबंदी
जीआईसी के मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन होगा। यहां तक कोई वाहन नहीं जाएगा। सरकुलर रोड, आर्य समाज रोड, महावीर चौक, प्रकाश चौक तक का क्षेत्र वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। यहां केवल पैदल ही जा सकते हैं।
भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि किसान महापंचायत में राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से सीधे मंच पर पहुंचेंगे। उनके साथ संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता और अन्य किसान संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे। उधर, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जारी एक बयान में कहा कि तीन कृषि कानूनों की वापसी नहीं, तो घर वापसी, नहीं का प्रण ले रखा है।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जारी एक बयान में बताया कि पांच सितंबर की किसान महापंचायत से सरकार डरी हुई और इसे डिस्टर्ब करने का प्रयास कर रही है। टिकैत ने मुजफ्फरनगर वासियों से अपील की है कि बाहर से आने वाले लोग हमारे मेहमान हैं, उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी सहयोग करें और पूरे देश के सामने मिसाल पेश करें। उन्होंने जनपदवासियों से कहा है कि आपके रिश्तेदार और जानने वाले आपके घर भी पहुंचेंगे, अपनी परंपरा के मुताबिक हमें मेहमाननवाजी के लिए तैयार रहना है।