मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र की ईदगाह पुलिस चौकी पर चल रही चेकिंग के डर से भागे बाइक सवार दो युवकों ने शामली रोड स्थित काली नदी में छलांग लगा दी। एक युवक को बुजुर्ग ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया, जबकि दूसरे का शव करीब पांच घंटे बाद बरामद हुआ। मृतक पर गैंगस्टर और चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं, जबकि बचाए गए युवक पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज है। घटना के बाद मौके पर हंगामा मच गया। हालांकि पुलिस विभाग ने पुलिस के डर से नदी में कूदने की बात को गलत बताया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना निवासी मोहित मलिक (22) पुत्र जसवीर अपने साथी अजय शर्मा (23) पुत्र संजय शर्मा के साथ मुजफ्फरनगर में कपड़े खरीदने के लिए आए थे। ईदगाह पुलिस चौकी पर पुलिस चेकिंग देखकर उन्होंने बाइक मंदिर वाली रोड की ओर घुमा ली। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया। दोनों युवक पुलिस के डर से नदी की तरफ बाइक लेकर भाग निकले।

वहीं पुलिस को पीछे आते देख उन्होंने गली में अपनी बाइक को छोड़कर काली नदी में छलांग लगा दी। डूबने लगे तो दोनों ने शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर पास के खेत में काम कर रहे बुजुर्ग लियाकत मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग ने किसी तरह अजय शर्मा को तो बाहर निकाल लिया, जबकि मोहित का कुछ पता नहीं चल सका।

इस बीच तलाश करते हुए पुलिस पहुंची तो युवक के नदी में डूबने की जानकारी मिली। नदी से बाहर निकाले गए अजय से पुलिस ने जानकारी जुटाई और परिजनों को सूचना दी। पुलिस जांच में ही दोनों के अपराधिक इतिहास की जानकारी हुई।

उधर, पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर मोहित की तलाश शुरू करा दी। देर शाम करीब पांच घंटे बाद मोहित का शव बरामद हुआ है। पुलिस विभाग का कहना है कि शव बरामद हो गया है। मृतक पर सात से अधिक चोरी के मुकदमे है। मृतक की जेब से 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ है।

घटना के संबंध में पुलिस विभाग द्वारा जारी किए प्रेस नोट में कहा गया है कि कि आज थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 02 लडके काली नदी में कूद गये है। सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, 01 युवक नदी किनारे पर मिला जिसने अपना नाम अजय शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी ग्राम पिन्ना थाना कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर बताया।

अजय शर्मा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दूसरा लड़का नदी पार करने में नदी में डूब गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा गौताखोरो की मदद से युवक की तलाश की गयी तो कुछ समय पश्चात युवक का शव नदी से प्राप्त हुआ। मृतक युवक की पहचान मोहित उर्फ पांशू पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम पिन्ना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के रुप में हुई।

मृतक की जेब से मोबाईल, 2200 रुपये नगद व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। स्थानीय पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। दोनों युवकों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्रेसनोट में कहा गया है कि पुलिस द्वारा पीछा करने या चेकिंग से बचने के लिए नदी में कूदने की बात असत्य व निराधार है।