मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वहलना कट के पास रद्दी से भरे कैंटर में अचानक भीषण आग लग गई। चलते ट्रक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।

सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। ट्रक में भीषण आग लगने से सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया था, फायर ब्रिगेड द्वारा करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया गया।

जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर यूपी 16 एपी 3844 में लोनी से रद्दी भरकर मुजफ्फरनगर में भोपा रोड स्थित जिंदल पेपर मिल में लेकर जा रहा था जैसे ही वह शहर के वहलना कट पर पहुंचा तो ट्रक में चलते चलते अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई। इस दौरान ट्रक ड्राईवर ने चलते ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।

बताया गया कि ट्रक लोनी निवासी रवि अरोरा के नाम हैं, जिसको ड्राईवर सत्तार पुत्र शाहिद लोनी से मध्य रात्रि में लेकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुआ था।