
मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर पुलिस ने मंगलवार देर रात बाइक लूट में शामिल दो बदमाशों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस ने दबोचे गए दोनों बदमाशों से अलग-अलग थाना क्षेत्र से लूटी गई दो सहित तीन बाइक बरामद की है।
सीओ खतौली डॉ रमाशंकर मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले थाना मंसूरपुर क्षेत्र और थाना रतनपुरी क्षेत्र में अलग-अलग दो लोगों से बदमाशों ने बाइक लूटी थी। उन्होंने बताया कि एसएसपी के आदेश पर लूट में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मंसूरपुर थाना क्षेत्र में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुधाखेड़ी जोहरा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। बताया कि पुलिस जब चेकिंग कर रही थी तो बाइकों पर सवार कुछ बदमाश आते दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया। लेकिन उन्होंने बाइक वापस मोड़ कर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके साथ ही दूसरे बदमाश को भी दबोच लिया। दोनों की निशानदेही पर थाना रतनपुरी क्षेत्र में मंसूरपुर क्षेत्र से लूटी गई दो सहित तीन बाइक बरामद हुई है। बदमाशों से अवैध हथियार भी बरामद हुए।
सीओ खतौली रमाशंकर मिश्र ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने से अजय पुत्र सुभाष निवासी करडी थाना छपरौली घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि दबोचा गया दूसरा बदमाश वंश छोकर पुत्र ओमवीर निवासी नगली साधारण थाना दौराला जनपद मेरठ है। उन्होंने बताया कि बदमाशों पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
धमाकेदार ख़बरें
