मुजफ्फरनगर। बिजली विभाग के कर्मचारियों की हडताल के कारण जनपद तथा शहर में बिजली तथा पानी की आपूर्ति की स्थिति चरमरा गई है। इस बीच बिजली पानी की किल्लत झेल रहे शहर के लोगों के लिए राहत की बडी खबर आई है।

जिला प्रशासन की ओर से सभी जनपदवासियों से अपील की गई है कि जनपद में हो रही बिजली एवं पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए जिला प्रशासन कार्यरत है, जिसमे महत्वपूर्ण जल की आपूर्ति घरो तक ना आना बडी ही विकट समस्या है।

जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि कल दिनांक 19-03-2023 दिन रविवार को नगर में प्रातः 8ः00 बजे से 11ः00 बजे तक एवं सांयः 4ः00 बजे से 6ः00 बजे तक पानी की सप्लाई निगम द्वारा की जायेगी आप सभी नगरवासियो से अपील है कि धैर्य बनाये रखे।

उधर, बिजली पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने आज देर शाम रुडकी रोड पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। उत्तेजित लोग सडक पर ही बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां घुमाते हुए लोगां को मौके से हटाया। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो