रामपुर मनिहारान(सहारनपुर)। कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव हरपाली में शुक्रवार रात को लेनदेन के विवाद में हुए झगड़े में दुकानदार की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गांव हरपाली निवासी सलीम (65) गांव में ही बेकरी की दुकान करता है। पुलिस के मुताबिक रात नौ बजे गांव का ही एक व्यक्ति अब्दुल शकूर उसकी दुकान पर सामान लेने आया था। कुछ पैसों को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई। ग्रामीणों ने बीच बचाव का प्रयास किया, तभी सलीम जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें सलीम की मौत हो गई। सलीम दिल का मरीज था और उसकी दवाई भी चल रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की सही वजह पता लग पाएगी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।