मुजफ्फरनगर। देर रात दोस्तों के साथ राजमार्ग किनारे टहल रहे दो युवकों को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। मेरठ के एक अस्पताल में उपचार करा रहे एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

कस्बे के मोहल्ला पछाला निवासी रवींद्र पुत्र जगदीश व अतिन पुत्र राजेश अपने दो दोस्तों के साथ मेरठ-पौढ़ी राजमार्ग किनारे टहल रहे थे। जब यह किसान धर्मकांटे के निकट पहुंचे तभी पीछे की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार के चालक ने इन्हे टक्कर मार दी। जिससे रवींद्र व अतिन गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जानसठ अस्पताल भिजवाया। जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत के चलते इन्हे मेरठ के एक अस्पताल में रैफर कर दिया।