सहारनपुर में निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चार मई को यहां मतदान होना है। इससे पहले ही सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए घंटाघर तक भाजपाईयों का रोड-शो हुआ। अब मंगलवार को गठबंधन का रोड-शो होगा। दोपहर एक बजे से रोड-शो शुरू होगा जिसके बाद दोपहर दो बजे तीनों नेता मीडियाकर्मियों से बात करेंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के रोड-शो का प्रोग्राम पहुंच गया है। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रातभर तैयारियों में जुटे हैं। तय प्रोग्राम के अनुसार सुबह 11 बजे अखिलेश यादव लखनऊ से उड़ान भरेंगे। यहां सरसावा एयरबेस स्टेशन पर उतरन के बाद वो सड़क मार्ग से सहारनुर पहुंचेंगे। इसके बाद कुतुबशेर थाना क्षेत्र में उनका रोड-शो होगा।

अखिलेश यादव का जो प्रोग्राम पहुंचा उसके मुताबिक 12 बजकर 45 मिनट पर रो़ड-शो शुरू होगा। रोड-शो की शुरूआत थाना कुतुबशेर क्षेत्र से होगी। सहारनपुर देहात विधान सभा से विधायक आशु मलिक के अनुसार रोड-शो रेंच वाले पुल से शुरू होगा जो कंबो के पुल और रायवाला बाजार से होता हुआ वुडन सिटी के गेट पर जाकर खत्म होगा।
प्रमोटेड कंटेंट

सहारनपुर देहात विधानसभा से विधायक आशु मलिक के छोटे भाई नूर मलिक सहारनपुर से समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी हैं। नूर मलिक गाजियाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। आशु मलिक पूरी ताकत से अपने छोटे भाई के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। उन्होंने दावा किया है कि अखिलेश यादव का रोड-शो एतिहासिक होगा।