सहारनपुर में रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव शेरपुर के पास देर रात किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, उमाही कला निवासी प्रदीप धीमान (45) पुत्र सोमप्रकाश धीमान कस्बे के इस्लामनगर रोड पर मोटरसाइकिल मिस्त्री का कार्य करता था। देर रात वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव उमाही कला लौट रहा था। जैसे ही वह गांव शेरपुर के पास पहुंचा तो तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे सीएचसी रामपुर पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। प्रदीप की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। चौकी इंचार्ज आजाद सिंह ने बताया कि देर रात बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि बाइक सवार की टक्कर कैसे हुई है।