मुजफ्फरनगर। कस्बे में आइस फैक्ट्री के पास बात करते समय बाइक सवार बदमाश युवक का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

कस्बे के छोटा बाजार निवासी प्रवीण वर्मा पुत्र राम कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रात्रि में करीब 10 बजे वह त्यागी आइस फैक्ट्री के पास अपने मोबाईल फोन पर बात करता जा रहा था। उसी समय बाइक पर सवार तेज़ रफ़्तार से दो बदमाश उसके पास आए और मोबाईल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।