मुजफ्फरनगर। हाईस्कूल और इंटर कालेज की लापरवाही के कारण इस बार काफी छात्र छात्राए छात्रवृत्ति से वांछित रह जाएगे। हाईस्कूल, इंटर और डिग्री कालेज के छात्र छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए फार्म भरे है, लेकिन अब स्कूल और कालेज बच्चों के फार्म जिला समाज कल्याण विभाग को फारवर्ड करने में लापरवाही बरत रहे है। हाईस्कूल, इंटर और डिग्री कालेज के करीब 3497 बच्चों ने छात्रवृत्ति के लिए फार्म भरे है, लेकिन स्कूल प्रशासन अभी तक मात्र 428 बच्चों के ही फार्म फारवर्ड कर पाया है।

जिला प्रशासन 2 अक्तूबर को छात्रवृत्ति दिवस मनाने जा रहा है। 2 अक्तूबर को छात्र छात्राओं के खातों में शासन स्तर से सीधे छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी जाएगी। इसके लिए जिला समाज कल्याण विभाग ने सभी स्कूल और कालेजों को बच्चों के फार्म फारवर्ड करने के निर्देश दिए हैं। जिला समाज कल्याण से जारी आदेश के बाद भी स्कूल और कालेज छात्रवृत्ति के लिए बच्चों के फार्म फारवर्ड करने में बडी लापरवाही कर रहे है। जनपद में हाईस्कल, इंटर और डिग्री कालेज के करीब 3497 छात्र छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए फार्म भरे है। जिसमें अल्पसंख्यक के 957, ओबीसी के 1368, सामान्य के 309 और एससी के 853 छात्र छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए फार्म भरे है, लेकिन स्कूल और कालेज इन बच्चों के फार्म फारवर्ड करने में लापरवाही बरत रहे है। अभी तक अल्पसंख्यक के 153, ओबीसी के 147, सामान्य के 30 और एससी के 98 छात्र छात्राओं के फार्म वारवर्ड किए गए है। 2 अक्तूबर को छात्रवृत्ति दिवस मनाने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है, लेकिन स्कूल और कालेज छात्रवृत्ति के लिए आवदेन फार्म फारवर्ड करने में उदासीन बने हुए है।