मुजफ्फरनगर। जनपद के पुरकाजी रोडवेज बस स्टैंड पर दिनदहाड़े शिक्षा मित्र से लूट का मामला सामने आया है।बाइक सवार बदमाशों ने महिला शिक्षा मित्र से 35 हजार की लूट को अंजाम दे दिया। शोर शराबा होने पर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई, गुस्साई भीड़ ने बाइक सवार बदमाशों में से एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को पकड़कर मामले की जांच शुरू कर दी।