मुजफ्फरनगर। बकाया गन्ना भुगतान न होने से नाराज किसानों ने शनिवार को चीनी मिल कार्यालय में हंगामा करते हुए मिल अफसरों को बंधक बना लिया। किसानों ने चीनी मिल के गोदाम में मौजूद चीनी को बकाया भुगतान के रूप में किसानों को वितरित किए जाने की मांग की। मिल अफसरों द्वारा करीब आठ घंटे बाद जल्द भुगतान का आश्वासन दिए जाने पर उन्हें बंधन मुक्त किया गया।

भाकियू नेता विकास कुमार व योगेश शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने चीनी मिल मोरना के कार्यालय में हंगामा किया। किसानों ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक कमल रस्तोगी समेत कई अफसरों को उनके ऑफिस में ही बंधक बना लिया। किसानों ने कहा कि चीनी मिल पर करीब 43 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान है। वहीं, चीनी मिल के गोदाम में करीब 45 करोड़ रुपये का चीनी का स्टॉक मौजूद है, जिनमें से करीब 40 करोड़ की चीनी गत वर्ष की है। किसानों ने चीनी मिल द्वारा भुगतान न होने पर मिल के गोदाम में मौजूद चीनी को ही किसानों को बकाया भुगतान के रूप में प्रदान किए जाने की मांग की। करीब आठ घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद शाम करीब 7.30 बजे किसानों ने चीनी मिल अफसरों द्वारा जल्द भुगतान का आश्वासन दिए जाने पर उन्हें बंधन मुक्त किया। इस दौरान प्रधान चंद्रवीर राठी, विक्की तोमर, पुष्पेंद्र उर्फ बिट्टू प्रधान, हवा सिंह, प्रदीप शर्मा, प्रमोद कुमार, सतवीर बाबा, राजबल, अशोक कुमार, अनुज कुमार समेत अन्य किसान मौजूद रहे।