जालौन. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई को 2000 हजार रुपए के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था. साथ ही कहा था कि यह मुद्रा 30 सितंबर तक वैध बनी रहेगी और बाजार तथा बैंक में इसका चलन रहेगा. मगर जालौन में बाजार और पेट्रोल पंपों पर 2000 हजार रुपए के नोट लेने बंद हो गये है. एक युवक स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचा था, जहां उसने पेट्रोल भरवाने के बाद 2000 का नोट दिया, मगर पेट्रोल पंप कर्मियों ने 2000 का नोट लेने से मना कर दिया. साथ ही उसकी स्कूटी से पेट्रोल को वापस निकाल लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के बी मार्ट के सामने स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप का है. यहां पर गिरहोत्रा पेट्रोल पंप बना हुआ है. इस पेट्रोल पंप पर एक युवक स्कूटी लेकर पेट्रोल भराने पहुंचा. उसने लगभग चार सौ रुपए का स्कूटी में पेट्रोल भरवाया और पंप कर्मचारी को 2000 हजार रुपए का नोट दिया. जिसे देखकर पंप कर्मचारी ने रुपये लेने से इनकार कर दिया. जब युवक ने पंप कर्मी को कहा उसके पास 2000 रुपए का नोट है और सरकार ने 30 सितंबर तक इसको प्रचलन में रखा है, तो पेट्रोल पंप कर्मियों ने रुपये खुल्ले न होने की बात कहकर स्कूटी में भरवाए गए पेट्रोल को पाइप के माध्यम से वापस निकालना शुरू कर दिया. युवक ने उन्हने ऐसा करने से रोका भी मगर पंप कर्मी माने नहीं. स्कूटी की टंकी से पेट्रोल वापस निकालने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
वहीं पेट्रोल भराने पहुंचे युवक का कहना है कि बाजार और पेट्रोल पंपों पर कोई भी 2000 रुपए का नोट नहीं ले रहा है, जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा यह कहा गया है कि 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक चलन में रहेंगे. साथ ही बैंकों में इन्हें बदला भी जा सकता है, इसके बावजूद भी कोई भी बाजार में रुपए नहीं ले रहा है. पेट्रोल पंप मालिक राजीव गिल्होत्रा ने बताया जब से 2 हज़ार के नोट बंदी की सूचना आई है तो लोग बैंक की जगह पेट्रोल पंप को निशाना बना रहे है और 100 य 50 रुपय का पेट्रोल लेकर 2 हज़ार का नोट दे रहे है. इतने फुटकर रुपये नहीं रहते हैं. डिजिटल पेमेंट अधिक होता है.
डीएम जालौन चांदनी सिंह ने कहा कि आरबीआई ने 2000 नोट की वापसी के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसे लेकर तमाम तरह की आशंकाएं और भ्रांतियां देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोट चलन में रहेंगे। कोई भी व्यक्ति इसे बैंक में जाकर बदल सकता है या फिर अकाउंट में जमा करवा सकता है. उन्होंने दुकानदारों से भी कहा कि यह नोट चलन में है और उन्हें लिया जा सकता है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर डीएम ऑफिस से संपर्क भी किया जा सकता है.