सहारनपुर। विधिक माप विज्ञान (बांट माप) विभाग ने अभियान चलाकर एजेंसियों पर छापा मारकर गैस सिलिंडरों में घटतौली पकड़ी। दो सिलिंडरों में घटतौली मिलने पर संबंधित एजेंसी का चालान किया, जबकि नौ अन्य मामलों में तौल यंत्र नहीं मिले। इसमें एजेंसी को नोटिस दिए गए।

विधिक माप विज्ञान विभाग की सहायक नियंत्रक स्वाति कौशिक ने बताया कि घरेलू गैस उपभोक्ताओं को सही मात्रा और वजन में गैस पहुंचे। इसके लिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में गैस एजेंसी व संबंधित हॉकरों की जांच हुई। छह टीमें गठित कर जांच अभियान चलाया गया। तीन दिन के अभियान में सहारनपुर की बात करें तो यहां 14 निरीक्षण हुए और चार के चालान किए गए। मुजफ्फरनगर में 12 निरीक्षण किए गए। इनमें से पांच केस पकड़े गए।

शामली में चार स्थानों पर छापा मारकर दो मामलों में तौल यंत्र असत्यापित मिले। गैस सिलिंडरों में जो घटतौली मिली है, वह मुजफ्फरनगर जिले की है। स्वागत गैस एजेंसी के सिलिंडर में 1.50 किलाेग्राम गैस कम मिली, जबकि इंडेन गैस एजेंसी के सिलिंडर में 1.2 किलोग्राम गैस कम पाई गई। इन एजेंसियों के चालान किए गए। कार्रवाई में वरिष्ठ निरीक्षक सहारनपुर राजेंद्र चौरसिया, शामली से ज्ञानप्रकाश द्विवेदी, गंगोह से नन्हेलाल, निरीक्षक शैलजा राय, विकास सिंह, अनिल कुमार, अतुल कुमार रहे।

उपभोक्ता गैस सिलिंडर की जांच कर लें। उनके यहां जो हॉकर गैस सिलिंडर लेकर आता है, उससे पहले सिलिंडर का वजन कराएं। अगर उसमें गैस कम है तो उसकी शिकायत करें। कई बार उपभोक्ता बिना किसी तौल के ही सिलिंडर ले लेते हैं।