मुजफ्फरनगर। किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं तथा बिजली कटौती के विरोध में आज राष्ट्रीय लोक दल ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर पार्टी की मुजफ्फरनगर इकाई ने आज डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा विभिन्न मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने, ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि कराने तथा किसानों को कृषि सिंचाई हेतु श्री बिजली दिए जाने की घोषणा पर अमल कराने जैसी मांग की गई।


इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान पर काऊ सेंचुरी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनपद में आवारा पशुओं के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं और किसान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए रात में भी खेतों का पहरा देने के लिए मजबूर है।

इस दौरान पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, प्रदेश संगठन महामंत्री अजीत राठी, उदयवीर सिंह, कैप्टन केपी सिंह मलिक, यूनुस चौधरी, विकास बालियान, रमेश चंद काकड़ा, काजी दीन मोहम्मद, विकास कादियान, सत्यवीर वर्मा, राजू वाल्मीकि, डॉक्टर संत कुमार प्रजापति, कंवरपाल फौजी, रामनिवास पाल, गज्जू पठान, अमित कुमार सैनी, रामझौल राठी, हरेंद्र पाल, मोनू पाल, मोहम्मद यूनुस, विनोद मलिक प्रमुख, मोहित मलिक, विनोद चौधरी, मोहम्मद लुकमान आदि सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।