मुजफ्फरनगर। लोन दिलाने के नाम पर रोहाना निवासी युवक ने 24 हजार रुपये हड़प लिए गए। पीडि़त ने आरोपी मुस्लिम युवक पर हिंदू नाम रखने और उसके पाकिस्तान से संपर्क, लव जेहाद जैसी गतिविधियों की जांच पड़ताल कराने की मांग की। शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

रोहाना खुर्द निवासी राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा था कि शाहपुर के गांव सांझक निवासी मोहम्मद जुनेद आलम ने लोन दिलाने के नाम पर अपनी सहयोगी सायमा उर्फ पूनम पांडेय की मदद से 24 हजार रुपये हड़प लिए। 16 मई को पैसा वापस मांगने पर धमकी दी गई। जुनेद आलम ने राहुल बालियान, राहुल चौधरी, तुषार मलिक व पूनम पांडेय आदि हिंदू नामों से लोगों को ठगा है।

यह आरोप है कि जुनेद ने राहुल चौधरी के नाम से फेसबुक आइडी बनाई हुई हैं। आइडी पर लगा फोटो व्हाट्स एप नंबर पर भी लगाया हैं। इससे प्रतीत होता हैं कि जुनेद की मंशा सही नहीं हैं। पीडि़त ने आरोपी की गलत नाम, धर्म दर्शाने, लव जेहाद और पाकिस्तान से कनेक्शन जुड़ने जैसी गतिविधियों की जांच कराने की मांग की हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।