मुजफ्फरनगर। चरथावल के मुथरा गांव में गोगा म्हाड़ी की समाधि पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा विवादित चादर चढ़ाई गई। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उधर, पुलिस ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर शांत किया।
मुथरा गांव के बाहरी छोर पर जाहरवीर की गोगा म्हाड़ी स्थित है। यहां असामाजिक तत्वों द्वारा एक चादर चढ़ा दी गई। सूचना पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। म्हाड़ी पर 786 नंबर की चादर चढ़ी देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
सूचना पर थाना प्रभारी अभिजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि गांव वालों ने पुलिस के आने से पहले ही चादर हटा दी थी। पुलिस अधिकारियों ने गांव के जिम्मेदार लोगों को समझाया और आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई का भरोसा दिया। उनके समझाने के बाद गांव वाले शांत हो गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के सभ्रांत लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया। गांव में कोई तनाव नहीं है। पुलिस और ग्रामीण इस तरह की करतूत करने वालों का पता लगाने में जुटें है। आरोपी कोई भी हो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उधर, ग्राम प्रधान वीर पाल और किसान सेवा सहकारी समिति के पूर्व उप सभापति भोपाल पाल आदि का कहना है कि गांव में इस प्रकरण को लेकर कोई तनाव नहीं है। हालांकि एहितयात के तौर पर रात को म्हाड़ी पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।