मुजफ्फरनगर। सड़कों पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। मंगलवार से श्रावण मास शुरू हो जाएगा। जनपद की सीमा को हरिद्वार की सीमा से मिलाने वाली 55 किमी लंबी गंगनहर कांवड़ मार्ग पटरी पर भारी वाहनों का संचालन बंद हो जाएगा। 17 जुलाई तक यहां भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए जाएंगे।
सोमवार आधी रात के बाद मंगलवार तड़के पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए और अधिक कांवड़िए गंगाजल कांवड़ में उठाएंगे। कांवड़ मार्ग पर भीड़ बढ़ जाने के कारण एहतियात बरती जा रही है।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नहर पटरी मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी बड़े वाहनों पर प्रतिबंध 17 जुलाई तक रहेगा। मंगलवार से यह प्रतिबंध लागू हो जाएगा। बस, ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली, डंपर नहीं चलेंगे। कार, ई-रिक्शा, दोपहिया वाहन ही मार्ग पर चल सकेंगे। नियम न मानने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर भारी वाहनों का संचालन चार से सत्रह जुलाई तक बंद कर दिया गया है। अब छोटे वाहन और कांवड़ियां ही इस मार्ग पर चलेंगे।