बड़ौत। बकाया गन्ना भुगतान दिलाने और मलकपुर चीनी मिल के मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को किसानों और अधिवक्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मलकपुर चीनी मिल पर क्षेत्र के किसानों का करोड़ाें रुपया गन्ना मूल्य भुगतान का बकाया है, लेकिन लगातार हंगामा-प्रदर्शन किए जाने के बाद भी किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण किसानों के साथ परिवार का खर्चा चलाने को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों में बच्चों की फीस जमा नहीं हो रही है। कहा कि जब तक मलकपुर चीनी मिल के मालिक की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक मिल प्रशासन भुगतान नहीं करेगा। इस दौरान जयवीर सिंह राणा एडवोकेट, ईश्वर सिंह एडवोकेट, रामपाल, जयपाल, अशोक, सहदेव, रामबीर के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।