शामली। हरिद्वार कांवड़ यात्रा के दौरान शामली रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के ज्यादा आने से दिल्ली से शामली होकर हरिद्वार जाने वाली ट्रेनें कम पड़ गई हैं। शाम के समय शामली रेलवे स्टेशन पर ज्यादा श्रद्धालु आने और प्रतिदिन ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण अब दूसरी स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग भी उठ गई है। रात के समय भी ट्रेन दो घंटे देरी से पहुंची, जिसके कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सुरक्षा की दृष्टि से एसओ जीआरपी धर्मेंद्र सिंह सिंधू ओर से मुरादाबाद जीआरपी आशुतोष शुक्ला को रिपोर्ट भेजी गई है जिसमें दिल्ली-शामली हरिद्वार स्पेशल ट्रेन के दो घंटे लेट होने और ज्यादा भीड़ होने का जिक्र करते हुुए अतिरिक्त दूसरी कांवड़ स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की संस्तुति की है।

दिल्ली से चलकर शामली होकर हरिद्वार जाने के लिए दोपहर एक बजे पैसेंजर ट्रेन है। हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2023 के मद्देनजर दिल्ली से हरिद्वार के लिए स्पेशल कांवड़ ट्रेन का संचालन गत पांच जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक किया गया। हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन का शामली आने का समय रात्रि 10.50 बजे है। पिछले दो दिनों से दिल्ली से चलकर हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन दो घटे लेट शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही है। हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन दो घंटे लेट आने से जहां शिवभक्तो को परेशानी हो रही है।

वहीं, हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन में जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। रात एक बजे तक शामली रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म सवारियों की भीड़ हो जाती है। कांवड़ स्पेशल ट्रेन में पचास प्रतिशत शिव भक्त कांवडियां हरिद्वार के लिए रवाना हो जाते हैं। पचास प्रतिशत शिव भक्त कांवडियां हरिद्वार जाने के लिए रह जाते हैं। दूसरी ओर, शामली आरपीएफ निरीक्षक नवीन कसाना ने बताया कि दिल्ली से आए आरपीएफ के जवानों को रेलवे स्टेशन पर तैनात कर दिया है। डीएम रविंद्र सिंह ने बताया कि शामली में कांवडि़यों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे के अफसरों को पत्र लिखकर दिल्ली से शामली होकर हरिद्वार के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की सिफारिश करेंगे।