कैराना (शामली)। कमेटी के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के मामले में कमिश्नरेट गाजियाबाद के आदेश पर कवि नगर पुलिस ने कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अपराध व उनकी पत्नी सहित तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं, इंस्पेक्टर की पत्नी ने भी अदालत में विपक्षी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन कर रखा है।

जनपद गाजियाबाद के थाना कवि नगर में बबीता निवासी ईडी 1, अवंतिका बिहार फेस 2, कवि नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पड़ोस में अनिता उर्फ नीतू रहती है। अनिता भूमि किटी पार्टी की संचालिका है, जो कि प्रत्येक माह पैसा एकत्रित करके उसे कमेटी के रूप से अदा करती है। उसके विश्वास पर वर्ष 2018 से 2023 तक 363 सदस्य भूमि किटी पार्टी से जुड़ गए। प्रत्येक महीने जमा धनराशी के कार्ड भी जारी किए गये थे। उसने स्वयं 29.55 लाख रुपये अनिता को दिए। जिसमें से 17.54 लाख रुपये वापस आ गये थे। जिसमें से 14,76,500 रुपये बकाया रह गये।

जब अनिता से रुपये वापस मांगे गए तो उसने धमकी देते हुए कहा कि मेरा पति नेत्रपाल एक पुलिस अधिकारी है तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ पाओगी। 22 मई 2023 को नेत्रपाल ने सदस्यों को कवि नगर थाने पर बुलाया, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी और वहां से भगा दिया। मामले में कमिश्नरेट गाजियाबाद के आदेश पर शनिवार को कवि नगर पुलिस ने कैराना कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अपराध नेत्रपाल सिंह और उनकी पत्नी अनिता उर्फ नीतू व नेहा निवासी कवि नगर गाजियाबाद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली।

कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अपराध नेत्रपाल का कहना है कि उन्होंने 12 जून 2023 को कोर्ट में विपक्षियों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वाद दायर किया था। मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।