सहारनपुर में कांवड़ खंडित करने के आरोप में आक्रोशित हुए कांवड़ियों ने सरसावा क्षेत्र में अंबाला-देहरादून हाईवे पर जाम लगा दिया। पता लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों को समझाया और पीड़ित कांवड़िए को पुलिस के साथ हरिद्वार से नई कांवड़ और गंगाजल लेने के लिए भेजा। इसके बाद मामला शांत हुआ।
चंडीगढ़ निवासी एक कांवड़िया रविवार की देर शाम थाना सरसावा क्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर स्थित कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचा। उसने वहां पहले से मौजूद कांवड़ियों को जानकारी दी कि वह जब शहर सहारनपुर से सरसावा की तरफ आ रहा था तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी कांवड़ खंडित कर दी। इसकी जानकारी उसे बाद में हुई। इसका पता लगते ही कांवड़ियों में रोष फैल गया और वह सड़क पर उतर आए। कांवड़ियों ने अंबाला-देहरादून हाईवे पर जाम लगा दिया।
पता लगते ही एसपी देहात सागर जैन, सीओ नकुड़ नीरज कुमार, सीओ अजेंद्र और थाना सरसावा इंस्पेक्टर सुबे सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों को समझाया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही कांवड़िए को नई कांवड़ और गंगाजल हरिद्वार से दिलवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद पुलिस के साथ कांवड़िए को हरिद्वार कांवड़ लेने रवाना किया गया, जिसके बाद कांवड़ियों ने जाम खोला। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कांवड़िए ने शक जाहिर किया कि दूसरे समुदाय के किसी व्यक्ति ने उसकी कांवड़ खंडित की है। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने जाम लगाने के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।